नेताजी को मंत्री बने ठीक से दो महीने भी नहीं गुजरे है पर उनके तेवर ऐसे चढें हैं कि वो पार्टी कार्यकर्ता को फाइल दे मारते हैं औऱ वो भी ऐसे कि कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई है. ये मंत्री हैं महाराष्ट्र के बाल विकास मंत्री विजय वरेट्टीवाड.