scorecardresearch
 
Advertisement

तोते पर मालिकाना हक का मामला पहुंचा थाने, म‍िट्ठू ने खुद यूं क‍िया इंसाफ

तोते पर मालिकाना हक का मामला पहुंचा थाने, म‍िट्ठू ने खुद यूं क‍िया इंसाफ

मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक तोते को लेकर दो परिवारों में ठन गई. दोनों परिवार तोते पर मालिकाना हक जता रहे थे. बात मारपीट तक जा पहुंची. आखिरकार मामला थाने पहुंचा. एक परिवार ने दावा किया कि उनका तोता पिंजड़े से उड़ गया है. दूसरे परिवार ने दावा किया कि तोता उन्हें छत में मिला है. थानेदार में समझदारी दिखाई और तोते को थाने हाजिर करने का हुक्म सुनाया. तोता थाने लाया गया और पिंजड़ा फिर खोला गया. इस बार तोता अपने असली मालिक के ऊपर जाकर बैठ गया. जिनके पिंजड़े से उड़कर दूसरे की छत पर आया था. इस तरह से तोते को लेकर दो परिवारों की महाभारत खत्म हुई और थानेदार ने राहत की सांस ली.

A parrot in Mandsaur, Madhya Pradesh created tension between the two families. The two families in Mandsaur were claiming the right over the parrot. The situation got so tensed that the case was taken to the police station. Watch how the parrot did justice.

Advertisement
Advertisement