लालू प्रसाद यादव ने रेलवे का कुछ ऐसा टर्न अराउंड किया कि बन बैठे मैनेजमेंट गुरु. जब यूपीए के ड्रामे का पार्ट-टू शुरू हुआ, तो लालू की सारी हेकड़ी धरी रह गयी. सीएजी की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यात्री सुविधाओं से लेकर वित्तीय मामलों तक गड़बड़ ही गड़बड़ है.