आप हैरान हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि आपको अपनी आंखों पर यकीन ना हो. आप ये भी सोच सकते हैं कि ऐसा होना मुमकिन नहीं. लेकिन कभी-कभी आंखों और सवालों से ऊपर हो जाता है सच. ऐसा सच, जो ताकतवर है, जिसमें दम है. आपकी आंखों के सामने एक ऐसी महिला आ रही है, जिसका बदन लोहे जैसा है.