शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म माय नेम इज़ ख़ान के खिलाफ़ शिवसेना की गुंडागर्दी जारी है. शिवसैनिकों ने कांदीवली के ब्राडवे थिएटर पर धावा बोल दिया. करीब 1100 शिवसैनिकों को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है. जबकि किंग खान जोर शोर से इस फिल्म को प्रोमोशन में लगे हैं.