बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्रालय संभालते ही जम्मू-कश्मीर में नए सिरे से परिसीमन की कवायद शुरू होने की अटकलें लगने लगीं. इससे न केवल सियासी सरगर्मी बढ़ गई, बल्कि पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने विरोध भी शुरू कर दिया. जिस पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता ने भी कहा था कि वह राज्यपाल को परिसीमन के लिए लिख चुके हैं, ताकि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के साथ न्याय हो. साथ ही उन्होंने कहा इसे जल्द से जल्द और समयबद्ध तरीके से किया जाना चाहिए. सुनील भट्ट की रिपोर्ट में सुनें पूरी बातचीत.