इन सर्दियों में कश्मीर की वादियां में बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी ने मौसम को और सर्द और सुहाना बना दिया है.बर्फबारी से गुलमर्ग,सोनमर्ग और काजीकुंड सैलानियों के लिए जन्नत बन गया है और वे इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.