चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में केवल एक चरण में 5 मई को चुनाव होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल तय की गई है जबकि 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गणना का काम 8 मई हो होगा.