आज दंगल में कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर बहस चल रही थी. यूपी पुलिस का कहना है कि कमलेश की हत्या एक विवादित बयान को लेकर की गई. इस बात पर मुस्लिम पॉलिटिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तस्लीम रहमानी कहा कि प्रोफेट मोहम्मद ने तो उन्हें भी माफ किया जिन्होंने उन पर कातिलाना हमले किए. तो ये कौन लोग हैं जो इंतकाम की बात करते हैं. फतवे जारी करने वाले भी इसके खिलाफ हैं. देखिए पूरा वीडियो.
Today in debate of Dangal on Kamlesh Tiwari murder case, NPCI chief Taslim Rahmani said that Islam do not teach us to take revenge in fact it teaches mercy. Even these fatwas which are issued on such agendas, are against the teachings of Islam. Watch video.