नेता और सेलेब्रिटी का बर्थडे तो भारी भरकम केक के साथ मनाते आपने तो बहुत देखा होगा. लेकिन केक काटकर देवी-देवता का जन्मदिन मनाते शायद ही देखा होगा. कल धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में काशी के कोतवाल कालभैरव के जन्मदिन पर उनके भक्तों ने विशाल मंगलयान की शक्ल में 651 किलोग्राम वजन का केक काटा. केक को काटकर प्रसाद के तौर पर भक्तों में बांटा गया.
The birthday of Kala Bhairava, the Hindu God of Time, was celebrated with great fervour in Varanasi on Tuesday. A 651-kg cake shapes as Mangalyaan was being cut during the celebrations and distributed among the devotees as prasad. Watch video.