पुलिस ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है. जिगिषा की हत्या के मामले गिरफ्तार आरोपियों में से एक रवि सौम्या की हत्या के लिए भी जिम्मेदार हैं. पुलिस का कहना है कि सौम्या की हत्या के पीछे भी मकसद लूट पाट करना था.