एक मध्यम वर्गीय परिवार के महीने का बिजली बिल अगर 2 हजार से ज्यादा आ जाए तो परेशानी हो जाती है लेकिन सोचिए रांची के उस परिवार पर क्या बीत रही होगी जिसके घर पर एक महीने के बिजली का बिल आया है 5 करोड़ 46 लाख रुपए. जी हां, फिर से सुनिए 5 करोड़ 46 लाख रुपए. बिल देखकर घर की एक बुजुर्ग महिला की तबीयत तक खराब हो गई है.
jharkhand state electricity board issues 5 crore 46 lakh rupee bill to family in ranchi