प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. यही नहीं इसी दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया. झारखंड सरकार में मंत्री सीपी सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहे जाने को एक बड़ा सम्मान बताया. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार से उनकी खास बातचीत.