सुरक्षाबलों ने लश्कर के टॉप कमांडर जुनैद मट्टू को मार गिराया है. सूत्रों के मुताबिक लश्कर कमांडर जुनैद अनंतनाग के बिजबिहारा इलाके के अरवानी गांव में छिपा था. ये खबर मिलने के बाद सुबह से ही सेना और पुलिस की साझा टीम ने जुनैद की घेराबंदी कर दी. इस एनकाउंटर के दौरान जुनैद का साथी आतंकी मुजम्मिल भी मारा गया. जुनैद पर पिछले साल एक पुलिस अफसर और 3 जवानों को शहीद करने का आरोप था. उधर कश्मीर में आज 2 आतंकी हमलों में 2 पुलिसवाले शहीद हो गए. कुलगाम और श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हमले में एक-एक जवान शहीद हो गया....जबकि 2 जख्मी हो गए...