एशियाई खेलों में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले पहलवान बजरंग पूनिया वतन वापस लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनका जमकर स्वागत हुआ. 24 साल के बजरंग पूनिया ने खेल शुरू होने के पहले ही दिन ही भारत की झोली में गोल्ड डाल दिया. 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती भार वर्ग के फाइनल में उन्होंने जापान के तकातानी दाईची को 11-8 मात दी. देखें- ये पूरा वीडियो.