वो दहशत दिल्ली पहुंच चुकी है जो दिवाली की रात आहट देती है और फिर बढ़ती हुई सर्दी के साथ विकराल होती जाती है. इसे प्रदूषण कहते हैं. CM केजरीवाल ने दिल्लीवालों को साफ हवा देने का जो दावा कि था हवा-हवाई निकला लेकिन इसके बाद भी वो अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रहे. वो अभी भी कह रहे हैं कि इसके लिए पंजाब और हरियाणा की पराली जिम्मेदार है. आज हम इसकी भी पड़ताल करेंगे.