संगम के किनारे बीजेपी राम राज्य के लिए राजनीतिक लड़ाई का ऐलान कर रही थी, तो नरेन्द्र मोदी दिल्ली में सुराज का नारा बुलंद कर रहे थे. बीजेपी ने विचारधारा यानी राम मंदिर पर मुहर लगा दी तो व्यक्ति उर्फ नरेन्द्र मोदी को फिलहाल किनारे कर दिया. जो बीजेपी की सियासत को जानते समझते हैं वो जानते हैं कि बीजेपी में एक चेहरा होता है तो एक मुखौटा. अब मोदी पार्टी के लिए चेहरा बनते हैं या फिर मुखौटा, वह आगे पता चलेगा.