कोरोना संकट के बीच इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम- 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' है. रविवार सुबह सात बजे से लोग ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम से जुड़ पाए. इस वीडियो में देखिए कि देश भर में लोगों ने किस तरह योग दिवस मनाया. योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि बच्चे, बड़े, युवा, परिवार के बुजुर्ग, सभी जब एक साथ योग के माध्यम से जुड़ते हैं, तो पूरे घर में एक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए, इस बार का योग दिवस, भावनात्मक योग का भी दिन है. वहीं योग गुरु रामदेव ने भी लोगों को सुबह-सुबह ही योग के मंत्र सिखाए. लद्दाख में भी जवान योगा करते नजर आए. देखें वीडियो.