scorecardresearch
 
Advertisement

जब-जब महिलाओं का अपमान हुआ, समाज का पतन हुआ: इंडिया टुडे वुमेन समिट में सीएम बघेल

जब-जब महिलाओं का अपमान हुआ, समाज का पतन हुआ: इंडिया टुडे वुमेन समिट में सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज इंडिया टुडे वुमेन समिट और अवॉर्ड 2020 का आयोजन हुआ. इस विशेष समिट में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने महिलाओं को सम्मानित किया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजेता महिलाओं को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महान समाज सुधारक ज्योतिबा फुले देश की महिलाओं को आगे लाने और महिला सशक्तिकरण का काम किया. छत्तीसगढ़ में महिलाएं हमेशा सशक्त रही हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब जिस भी समाज में महिलाओं का अपमान हुआ तब-तब उस समाज का पतन हुआ. सीएम भूपेश बघेल कई अहम बातें अपने भाषण में कही. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement