इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन की शुरुआत हो चुकी है. दो दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में राजनीति, मनोरंजन, अर्थ और कला क्षेत्र के दिग्गज चेहरे शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल सेशन UP CLOSE: Stardom | The Art & the Man: What gives me josh in Bollywood सेशन में शामिल हुए. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. इस दौरान बातचीत में विक्की कौशल ने करण जौहर की पार्टी के वायरल वीडियो पर बात की, जिसने उन्हें रातोंरात ड्रग एडिक्ट का टैग दे दिया.