इंडिय टुडे कॉन्क्लेव 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि क्या यह पहली बार हुआ कि भारत सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया हो. आतंक पर एक्शन को लेकर देश एक है, यह बीजेपी-कांग्रेस का मसला नहीं है. जब हमारा जवान पाकिस्तान के कब्जे में था, प्रधानमंत्री बूथ कर्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थें. कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक रद्द की. राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री ने कहा सचिन पायलट ने कहा कि लोग मजबूत प्रधानमंत्री को याद रखेंगे. आप आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्रियों की तुलना नहीं कर सकते. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सबका रुख एक है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा बातचीत का माहौल होना चाहिए. आज के समय में बातचीत का माहौल नहीं है. लेकिन इस मसले का हल भी बिना बातचीत के संभव नहीं