इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में वायरोलॉजिस्ट Dr. W. Ian Lipkin ने कैंसर पर कटिंग ऐज रिसर्च, इन्सेफेलाइटिस, औटिस्म और फैटिग पर बात की. डॉ. लिपकिन ने इनफैक्शन फैलाने वाले एजेंट्स और इन्फेक्शन से फैलने वाली जानलेवा बीमारियों पर अपनी रिसर्च पेश की. साथ ही उन्होंने ये भी समझाया कि कैंसर, औटिस्म और कई गंभीर बीमारियों के पीछे का कारण वायरस हो सकते हैं. इस वीडियो में देखिए डॉ. लिपकिन ने इस बारे में क्या बताया.