केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आज के दौर में इनोवेशन और तकनीकि से रोजगार पैदा होगा. तीन जगह टॉयलेट का पानी बेच रहे हैं. नागपुर के टॉयलेट का पानी महाराष्ट्र को बेचा जा रहा है. मथुरा के टॉयलेट का पानी इंडियन ऑयल को दिया जा रहा है. ऐसे 150 प्रोजेक्ट हैं इस पानी से मीथेन निकालकर बायो फ्यूल पैदा होगा रोजगार भी मिलेगा और वेस्ट टू वेल्थ भी पैदा होगा. 1 साल में यमुना का भी पानी साफ होना शुरू हो जाएगा.