स्वाइन फ्लू (एच1एन1) ने अब पूरे देश में पांव पसार लिए हैं. दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी और गुजरात में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब तक इस जानलेवा फ्लू से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राजस्थान में 64, पंजाब में 10 और गुजरात में 13 लोगों की मौत हो चुकी है.