परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-2 प्रक्षेपास्त्र का सेना में उपयोग के लिए जांच के तौर पर उड़ीसा तट के करीब स्थित व्हीलर्स द्वीप से सोमवार को सफल प्रक्षेपण किया गया. यह मिसाइल 2000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकता है.