भारत-सिंगापुर के बीच रिश्तों का नया दौर शुरू हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली हेसिन लूंग ने मुलाकात के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए. समझौतों में निवेश बढ़ाने के साथ आतंकवाद के खिलाफ साझा जंग पर जोर और रक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत साझेदारी बढ़ाने पर सहमति हुई है. इसके बाद पीएम मोदी नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी पहुंचे. जहां उन्हें मनोरंजक नजारा देखने को मिला. यूनिवर्सिटी पहुंचकर मोदी ने रोबोट लेडी से बात की. इतना ही नहीं रोबोट ने पीएम के सामने कई करतब भी दिखाए. दोनों हाथों में लहराया दोनों देशों का झंडा.