scorecardresearch
 
Advertisement

लाल किले पर लगाए गए 1000 CCTV कैमरे

लाल किले पर लगाए गए 1000 CCTV कैमरे

दिल्ली पुलिस को खुफिया विभाग से 15 अगस्त से ठीक पहले ताजा आतंकी अलर्ट मिला है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस बेहद गंभीर है. अलर्ट में बताया गया है कि 4 आतंकी कश्मीर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुए हैं. ये घुसपैठ जुलाई के शुरुआती महीने में हुई है. खुफिया विभाग के मुताबिक चार आतंकियों में से एक की पहचान शम्स के तौर पर हुई है. जो पाकिस्तान के पेशावर का रहने वाला है. आतंकियों का ये ग्रुप दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमले करने की फिराक में हैं, चारो संदिग्ध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं. 15 अगस्त से ठीक पहले आए इस अलर्ट से दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी और ज्यादा बढ़ा दी गई है. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए है. तीन लेयर सुरक्षा इंतजाम किये गए. जल थल वायु तीनो जगह से सुरक्षा पर नजर रखी जाएगी. तीनो जगह से किसी भी अटैक को रोकने की व्यवस्था की गई है. 50 कंपनी नार्थ जिले पुलिस की लगाई गई है. NSG और इंडियन एयरफोर्स के भी जवानों को तैनात किया गया है. चप्पे चप्पे पर सीसीटीवी लगाए गए है. 250 कैमरे लाल किले में लगाए गए है. 14 अगस्त रात 8 बजे से दिल्ली के सभी बॉर्डर सील रहेंगे. करीब 170 काइट केचर्स तैनात किए जाएंगे . कोई पतंग समारोह स्थल तक न आ पाए. पीएम के लाल किले रुट तक 1000 हजार कैमरे लगाए गए है.

Advertisement
Advertisement