स्याही पोतने की घटना पर मीडिया से बात करते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि वह आरोपी को नहीं पहचानते. यादव ने कहा, 'देखिए ऐसा ही होता आया है. हमारे साथ एक बार फिर ऐसा हुआ. मैंने तो उसे देखा भी नहीं. वह पीछे से आया और कोई रंग मुझ पर पोत गया. मैं तो रंग भी नहीं पहचान पा रहा हूं, शायद स्याही है. वह कुछ नारे भी लगा रहा था.'