दिल्ली पुलिस जंगल-जगंल तलाश रही है एक लाश. ये लाश एक महिला की है जिसके पति पर उसकी हत्या का इल्जाम है. अपने इकबालिया जुर्म में आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि लाश को उसने जंगल में ठिकाने लगा दिया, लेकिन कहां अब उसे याद नहीं है. आरोपी मनोज के मुताबिक उसने पत्नी कोमल की हत्या दिल्ली के बोंटा पार्क में शुक्रवार शाम को की थी.