लॉकडाउन पार्ट 2 खत्म होने में महज तीन दिन बाकी हैं. लॉकडाउन से कोरोना में लड़ने में कितनी प्रगति हुई है. इसके लिए ये देखना जरूरी है कि देश में कितने रेड जोन है. इस हिसाब से देश के 130 जिले रेड जोन हैं जबकि 284 जिले ऑरेंज जोन में हैं. ग्रीन जोन में 319 जिले हैं. हैरानी और चिंता की बात ये है कि देश के ज्यादातर बड़े महानगर रेड जोन में हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद रेड जोन में हैं. देखें 9 बज गए.