कहानी में देखिए सिनेमा की होली. बॉलीवुड में हर होली के साथ रंग भी बदलते रहते हैं. भारतीय सिनेमा में होली को लेकर हमेशा से खास गीत तैयार किए जाते रहे हैं. होली के मौके आने वाली फिल्मों में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है.सिनेमा में रंगों के साथ धूम मचाई जाती है. तो आज होली के मौके पर सिनेमा के साथ 'लेट्स प्ले होली'.