लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम कपल को आखिरकार पासपोर्ट जारी कर दिया गया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोहम्मद अनस सिद्दीकी और उनकी पत्नी तन्वी सेठ ने इस बात की जानकारी दी. कपल का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिसर विकास मिश्रा ने उन्हें सरेआम अपमानित करने के बाद उनका पासपोर्ट रोक दिया था. इस पूरे विवाद पर हमारे संवाददाता शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बात की विकास मिश्रा से, जिनपर कपल का पासपोर्ट रोकने के आरोप लगे हैं.