हिमाचल प्रदेश में आज सुबह 11 बजे नए सीएम जयराम ठाकुर का शपथ ग्रहण होगा. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले जयराम ठाकुर ने एबीवीपी से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी. 28 साल की उम्र में ही वे पहला चुनाव लड़े थे, इसमें उन्हें हार मिली थी. हालांकि इसके बाद वे लगातार पांच बार विधानसभा चुनाव में जीते. उन्होंने धूमल सरकार में मंत्री पद भी संभाला था.