मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी है. विभाग के मुताबिक, इस सीजन का सबसे बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने की संभावना है, जो 18 से 23 तारीख तक उत्तर पश्चिम भारत के मौसम को प्रभावित करेगा. पहाड़ों में 18 तारीख यानी आज से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो जाएगी और इसके बाद 21 जनवरी को भारी बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक बीपी यादव ने आजतक से बातचीत में बताया कि मौसम में इस बड़े बदलाव का ज्यादा असर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में नजर आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दोनों राज्यों के लगभग सभी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. बीपी यादव ने पहाड़ी इलाकों में घूमने जा रहे सैलानियों को लगातार मौसम के अपडेट्स पर नजर रखने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान लगाया है. सुनिए बीपी यादव से संवाददाता सिद्धार्थ तिवारी की यह बातचीत...
Snowfall and rainfall will start affecting northern part of India including Delhi and NCR by today.India Met Department predicts heavy snowfall in Jammu Kashmir, Himachal Pradesh on January 21. IMD Deputy Director BP Yadav told Aajtak that an active Western Disturbance along with its induced system are very likely to cause a significant wet spell over northern plains during 20 to 24 January. Rain and Snowall activity is very likely to commence over Jammu Kashmir and Himachal Pradesh from 18 evening onwards.