पेरू की राजधानी लीमा में भारी बारिश से हाल बेहाल है. ग्रेटर लीमा तो हालात और खराब हैं. पूरा शहर कीचड़वाले पानी में डूब गया है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह बारिश का पानी बाढ़ की शक्ल लेकर सब कुछ डुबोने को उतारू हैं. सैलाब के सितम से कम से कम पंद्रह लोग जख्मी हुए हैं जबकि 96 घरों को नुकसान पहुंचा है.पेरू में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं. सेंट मार्टिन प्रांत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. देश के 22 प्रांतों में विभिन्न शहरों के बीच यातायात सम्पर्क टूट गया है. सरकार ने अब तक करीब 22 टन आपातकालीन राहत सामग्री उपलब्ध कराई है.