भीषण गर्मी का असर पटना में लालू यादव के धरने पर भी नजर आया. नीतीश सरकार के शासन में बढ रहे अपराधों के खिलाफ लालू ने आज धरने का एलान किया था लेकिन गर्मी की वजह से लालू का धरना महज पांच मिनट में ही खत्म हो गया.