हरियाणा के जिंद जिले में मौजूद उचाना गांव कई मायनों में खास है. यहां से चौधरी वीरेंद्र सिंह कई बार विधायक चुने गए. अब वह कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हैं. ओमप्रकाश चौटाला यहां के विधायक हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का यह ननिहाल है. आज तक की इस खास पेशकश में देखिए क्या है यहां का चुनावी माहौल.
Haryanas Uchana village is important in its own ways. Chaudhary Virendra Singh, CM Hooda and Om Prakash Chautala belong from here. Watch special coverage on elections.