गुजरात में जीत के बाद बीजेपी यूपी वाला फॉर्मूला अपनाने जा रही है. गुजरात में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. एक बार फिर गुजरात की गद्दी विजय रुपाणी को मिलने की खबर है. रुपाणी के साथ डिप्टी सीएम के तौर पर नितिन पटेल और गणपत वसावा को पद दिया जा सकता है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि हमारे यहां लोकतंत्र है और विधायक दल में ही नेता का फैसला होगा.