scorecardresearch
 
Advertisement

गलती से भेजी ई-मेल, अब कर सकेंगे Undo

गलती से भेजी ई-मेल, अब कर सकेंगे Undo

ईमेल का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप कोई ईमेल टाइप करने के बाद उसे गलत ईमेल आईडी पर भेज दें या फिर कोई ईमेल किसी ऐसे शख्स को फॉरवर्ड कर दें, जिसे वो ईमेल नहीं भेजना था? हम सभी अक्सर ऐसी गलती करते रहते हैं, लेकिन अगर आप जीमेल का एकाउंट यूज करते हैं तो आप अपनी भेजी हुई ईमेल को रिकॉल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement