उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने की खदान मिलने की चर्चा जोरों पर है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और माइनिंग विभाग ने सर्वे के मुताबिक, सोन पहाड़ी में तीन हजार टन सोना छिपा हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट कई सालों के बाद अध्ययन कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में जिले की इन पहाड़ियों में तीन हजार टन से ज्यादा सोना दबे होने का दावा किया है. सोनभद्र की सोन पहाड़ी में बड़ी मात्रा में सोना पूरे विश्व की निगाहों में चमक उठा है. देखिये शिवेंद्र श्रीवास्तव की ये रिपोर्ट.