पारस उर्फ विक्रम नाम का एक गैंगस्टर दिल्ली पुलिस के चार जवानों को नशीला पदार्थ खिलाकर भाग गया. यही नहीं, जाते-जाते वह पुलिस के मशीनगन लेकर भी चलता बना. डाबोडिया गैंग का यह नामी बदमाश पहले भी पुलिस को चकमा दे चुका है.