मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम प्रकाश चंद्र सेठी के इंदौर आवास को सरकार ने खाली करवा दिया. सरकार का कहना है कि अब ना तो सेठी हैं और ना उनकी पत्नी. ऐसे में घर पर अब सरकार ही कब्जा रख सकती है. हालांकि, कांग्रेस इसे एक बड़े नेता का अपमान बता रही है.