दीवाली के मौके पर आतिशबाजी खूब हुई. कहीं-कहीं पटाखों की चिंगारियां भड़क गईं और आग में तब्दील हो गईं. दिल्ली में ही 150 से ज्यादा इस तरह के मामले सामने आए हैं. दीवाली की रात गाज़ियाबाद का एक गोदाम खाक हो गया. मेरठ में भी एक कपड़ा गोदाम धूं-धू कर जल उठा.