लड़कियों के साथ होने वाले जुल्म के कई पहलू होते हैं. कई बार ला-इलाज बीमारियों की शिकार लड़की को भी झेलना पड़ता है शोषण. अंधविश्वास में जकड़े लोग उसे तंत्र-मंत्र के जंजाल में झोंक देते हैं. ऐसी ही एक बीमारी की शिकार एक लड़की जब सारी उम्मीदें गंवा बैठती है, तब क्या होता है उसके साथ? कुछ उत्साही लोगों ने इसी सच्ची कहानी पर बना डाली एक फिल्म.