राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेस नेता अमजद सलीम और एसपीजी में मारपीट हो गई. किसान यात्रा के दौरान राहुल बरेली से रोड शो करते हुए गुजर रहे थे. इसी दौरान स्थानीय नेता अमजद सलीम माला लेकर राहुल को पहनाने के लिए बस के करीब पहुंचे. SPG ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो उनसे भिड़ गए.