भोपाल की टीवी कलाकार सेहरिश अली और उसे अपनी मंगेतर बताने वाले जहांगीर के मामले में नया मोड़ आ गया है. राष्ट्रीय मुस्लिम त्योहार कमेटी ने सेहरिश औऱ जहांगीर के रिश्तों से नाराज होकर उन्हें कौम से बाहर निकालने का फरमान सुना दिया है.