scorecardresearch
 
Advertisement

ये कैसा हिंदुस्तान.... त्राहि-त्राहि करे किसान!

ये कैसा हिंदुस्तान.... त्राहि-त्राहि करे किसान!

देश के 7 राज्यों में किसान 10 दिनों का आंदोलन शुरू करते हुए सड़कों पर उतर आए हैँ. किसानों का ये आंदोलन सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का भुगतान के वादे को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर है. राष्ट्रीय किसान महासंघ के आह्वान पर शुरू हो रहे आंदोलन में किसानों के 130 संगठन शामिल हैँ. आंदोलन का असर दिखने भी लगा है. पंजाब के होशियारपुर में किसानों ने सड़कों पर दूध बहा दिया. पुणे के खेडशिवापुर टोल प्लाजा पर भी किसानों ने 40 हजार लीटर दूध बहाया. पंजाब के फरीदकोट में किसान सड़कों पर सब्जियां फेंक कर विरोध जता रहे हैं. कुछ समय पर किसानों के हिंसक आंदोलन का गवाह बने मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है. आंदोलन की वजह से उज्जैन समेत कई इलाकों में सब्जियों की किल्लत की खबर है. महाराष्ट्र के बुलढाणा में मंडियां आज खुली नहीं हैँ.

Advertisement
Advertisement