कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, इन दिनों यह बात महाराष्ट्र में नांदेड़ के किसानों पर सटीक बैठती है. यहां के हदगांव में 242 किसान परिवार रातोरात करोड़पति बन गए. दरअसल, तुलजापुर से नागपुर नेशनल हाईवे हदगांव तहसील के 7 गांवों से गुज़र रहा है, इस मार्ग पर 5,44,517 हेक्टेयर ज़मीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसके बदले में किसानों को मिली रकम करोड़ों में है. मालूम हो कि मराठवाड़ा में आने वाला हदगांव ऐसा इलाका है, जहां पानी की किल्लत कई बरसों से चल रही है. साथ ही फसलों को कम दाम ना मिलने से कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं.