फेसबुक डाटा लीक स्कैंडल के बारे में आपने पिछले दिनों काफी सुना होगा लेकिन कैसे 5 करोड़ अमेरिकी फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक किया गया और कैसे इस डेटा का इस्तेमाल कर एक कंपनी पूरी दुनिया में तहलका मचा देती है. इस स्कैंडल का मास्टर माइंड था क्रिस्टोफर विली और उसी ने इसका खुलासा भी किया. तो चलिए जानते हैं कैसे कैनेडा का एक लड़का फेसबुक यूज़र्स की पर्सेनेलिटी को जानकर उनकी सोच को मोल्ड कर देता है.