राजस्थान के भरतपुर में पटाखे बनाने के दौरान हुए विस्फोट में  22 लोग मारे गए हैं और करीब 20 घायल हो गए हैं. इस शहर के बेहद संकरे इलाके दारूखींचा में कई घरों में अवैध तरीके से पटाखे बनाने का काम धड़ल्ले से होता है.